मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य...
4 मैचो के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट गाबा मे खेला जायेगा, 4 मैचो के इस श्रृंखला मे दोनो टीम ने 1-1 मैच मे जीत हासिल किया और तीसरा मैच ड्राॅ रहा था। सीरीज अभी भी बराबरी पर चल रही है और इस सीरीज का निर्णय चौथे मैच मे होगा। सीरीज का आखिरी और चौथा मैच 15 जनवरी को गाबा के मैदान में आ जायेगा। तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के खेल ने ना सिर्फ सीरीज को बचाया है, बल्कि भारतीय दिग्गजों को भी काफी प्रभावित किया है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी मे भारतीय बल्लेबाजों ने संयम का जो परिचय दिया है, उसे देखकर इस बात का पता चलता है की टी-20 के इस जमाने मे भी टेस्ट का अहमियत बरकरार है और इस तरह के ही टेस्ट कि खुबसूरती है। हांलाकि इस बात मे कोई शक नही है की भारत इस टेस्ट मैच को जीत सकता था। भारतीय टीम ने जिस तरह से तीसरे टेस्ट मैच मे अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया है , इससे एक बात तो आप हो जाती है की भारतीय टीम उत्साह से लबरेज है और किसी भी प्रकार कि परिस्थिति के लिए तैयार है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज मे चोट ने भारतीय टीम का साथ नही छोडा , टेस्ट सीरीज के पहले मैच से ही भारतीय खिलाड़ी चोट...