सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य...

तीसरे टेस्ट से पहले आयी खबर



4 मैचो कि श्रृंख्ला का तीसरा मैच सिडनी में खेला जायेगा, 4 मैचो कि इस टेस्ट श्रृंखला में दोनो टीमों ने 1-1 मैच जीता है। इस मैच में भी भारत के तरफ से काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पिछले मैच में शुभमन गिल को डेब्यू करने के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला और साथ में रहाणे को ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करने का मौका भी मिला। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय टीम को लेकर कई विवाद भरी बातें और सनसनीखेज खबर भी सामने आयी है, तो चलिये जानते है खिलाडी के साथ-साथ विवादों के बारे में भी।

बल्लेबाज

अपने एकांतवास के समय को पुरा कर रोहित शर्मा टीम के साथ जुडे हुए है और तीसरे मैच की तैयारी भी कर ली है, इसके साथ ही रोहित शर्मा को श्रृंखला के बचे दो मैच के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के टीम में आने के बाद भारतीय फैन और भारतीय टीम दोनो को इनसे बेहतर प्रदर्शन कि उम्मीद है।

इसके अलावा शुभमन गिल ने अपने इकलौते और डेब्यू मैच में अपने बल्ले से काफी बढिया प्रदर्शन किया था और मैच जीताकर ही वापस आये थे। शुभमन गिल ओपनर के तौर पर बेहतर विकल्प साबित हुए है लेकिन रोहित के टीम में आ जाने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा की ओपनर के तौर पर किस खिलाडी को जगह मिलता है क्युकी अपने आखिरी टेस्ट श्रृंखला में रोहित ओपनर के तौर पर काफी प्रभावी रहे थे और उसी श्रृंखला में ओपनींग करते हुए रोहित ने अब तक के टेस्ट करीयर में एकमात्र दोहरा शतक जडा था।  

तीसरे ओपनर मयंक अग्रवाल पहले खेले गये दोनो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाये है, ऐसे में क्या भारतीय टीम मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट खेलने का मौका देगी कि नहीं ये भी देखना और जानना दोनो ही काफी दिलचस्प होगा। 

तीसरे टेस्ट में मध्यक्रम में पुजारा से भारतीय टीम को काफी उम्मीद रहेगी क्योकि दूसरे टेस्ट में पुजारा का बल्ला कुछ ज्यादा कमाल नही दिखा पाया था, इसके अलावा भारतीय टीम को हनुमा विहारी से भी एक बेहतर प्रदर्शन कि उम्मीद है क्योकि विहारी पिछले दोनो ही टेस्ट में कुछ कमाल नही कर पाये।

विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो ये देखना काफी मजेदार होगा की रहाणे किस खिलाडी के साथ तीसरे टेस्ट मैच में उतरेंगे क्योकि पिछले दोनो टेस्ट में दो विकेटकीपर बल्लेबाजो को मौका दिया गया लेकिन किसी भी खिलाडी प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है। रिषभ पंत को एक बेहतर स्टार्ट मिलता लेकिन उस स्टार्ट को रिषभ बडे पारी में तब्दील नहीं कर पाते है, जिसकी रिषभ के साथ-साथ भारतीय टीम को भी जरुरत है। अगर कप्तान रहाणे राहुल को विकेटकिपर बल्लेबाज के तौर पर तीसरे टेस्ट मैच में मौका देते है तो भारतीय टीम एक एक्सट्रा बल्लेबाज या फिर गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकता है।

कप्तानी

कप्तान के तौर पर रहाणे का कद भारतीय क्रिकेट में दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने के बाद काफी ज्यादा बढ गयी है, इसके बाद एक कप्तान के तौर पर उनके प्रदर्शन और उनकी कप्तानी कि काबिलीयत काफी सराहना की गयी थी। कप्तानी के साथ-साथ रहाणे बल्लेबाज के तौर पर भी काफी बेहतर साबित हुयी है, कहते है  A captain leads his team from front ऐसा ही कुछ दूसरे टेस्ट रहाणे को देखकर लगा। इस टेस्ट श्रृंख्ला का एकमात्र शतक भारतीय टीम के कप्तान रहाणे के बल्ले से आयी थी।  

गेंदबाज

दूसरे टेस्ट में एक घायल शेर की तरह भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया, भारतीय गेंदबाज उम्मीद है की बाकी बचे दो टेस्ट मैचो में इसी तरह से प्रदर्शन करें। दूसरे टेस्ट में बुमराह ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था और दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले सिराज ने भी भारतीय गेंदबाजी ने एक जान फुंक दी, अपने पहले टेस्ट में सिराज ने 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी कि कमी महसुस नही होने दिया।

दूसरे टेस्ट के दौरान एक और गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गये थे, ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम नटराजन का चयन उमेंश यादव के जगह पर संभवत तय है और इसके साथ ही नटराजन को इस दौरे पर टेस्ट कैप पहनने का मौका मिल सकता है। 

ऑलराउंडर

जडेजा अपने तलवार मतलब अपने बल्ले को घुमाने का कोई भी मौका नहीं छोडना चाहते है और नाही छोडते है, एक ऑलराउंडर के तौर पर इस श्रृंखला में जडेजा ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी भारतीय टीम को विकेट निकालकर दिया है, इसके अलावा दूसरे ऑलराउंडर अश्विन ने अपने अनुभव का काफी बेहतर इस्तेमाल किया है और इस श्रृंखला में ऑस्ट्रलियाई स्टार बल्लेबाज स्मिथ को शांत रखने में काफी कारगर साबित हुए है। स्मिथ को इस श्रृंखला में शांत रखना भी भारतीय गेंदबाजों के जीत के तरफ इशारा करता है। लेकिन अश्विन बल्ले से उतने प्रभावित नहीं हुए है जितना उन्होने अपने स्पिन से गदर मचाया हुआ है।  

विवाद

हांलाकी तीसरे मैच से पहले भारतीय खिलाडीयों को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया में काफी चर्चा चल रही थी साथ भारतीय मीडिया में भी काफी ज्यादा बातें हो रही थी, जैसे में भारतीय टीम के कुछ खिलाडीयों ने क्वारंटाइन का नियम तोडा है और दूसरा एक भारतीय फैन ने भारतीय खिलाडीयों के खाने का बिल पे किया और इन सभी ने रोहित शर्मा का नाम मीडिया कुछ ज्यादा ही घसीट रही थी।

  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य...

हमारे जाने के बाद फिर क्या?

  अपने विद्यालय के समय में किसी ने भी विज्ञान कि क्लास में ध्यान दिया है ? मैंने दिया है लेकिन ज्यादा नहीं , कुछ समय पहले किसी तरह से विज्ञान के द्वारा एक सच्चाई मुझे पता चली और अब मैं इसे मानता भी हूं । यकीन कीजिये मैं बुरे से बुरे हालात में भी बेहतर करने कि कोशिश कर रहा हूं , मैं एक सड़क दुर्घटना में पूरी तरह से टूट गया था और मै पूरे दस मिनट तक बेहोश रहा था , ये ऐसा वक्त था आप जिंदा भी रहते हुए मृत्य के समान होते है और आपको जीते - जी मौत का अहसास होता है । इस वक्त मुझे बाद में यह अहसास हुआ कि यादें काफी अद्भुत चीज है इस पल मुझे ऐसा महसुस हो रहा था कि मैं खाई के गर्त में जा रहा हूं और आप उस पल में खो जाते है जिसे लोग मौत कहते है । एक बात तो तय है कि जब मैं मरूंगा तो मुझे ये यकीन है कि ये मेरे लिये कुछ इसी तरह का झटका होगा क्योंकि मौत में दर्द नहीं होता है । मैं पास - आउट हो जाउंगा और मुझे कुछ पता भी नहीं चल...

IPL कि भारत वापसी

दुनिया लगभग अब कोरोना के मार से उबर चुका है , धीरे - धीरे सबकुछ अपने जगह पर वापस आ रही है। अब जब सबकुछ वापस आ रही है तो खेल किस तरह से दूर रह सकती थी , कोरोना के बाद जब से खेल वापस से मैदान पर लौटा है तो कई ऐसे नियम है जो बदल चुके है खेल हमेशा से लोगों के लिए एक बेहतरीन entertainer के तौर पर रहा है। हालांकि कोरोना के बाद खेल मैदान पर लौट तो गया है लेकिन अधूरा है क्योंकि अक्सर एक खेल को दर्शक पूरा करते है , स्टेडियम में रहकर दर्शक अपने - अपने टीम को सपोर्ट करते है और इससे खिलाडियों का उत्साह बढ़ी रहती है लेकिन कोरोना के बाद से ऐसा बिल्कुल भी देखने के लिए नहीं मिला है। बिना दर्शक के मैदान ठीक वैसा ही लगता है , जैसे बिना बालों का उजड़ा हुआ चमन या फिर ऐसा chicken बिरयानी जिसमें चिकन ही नहीं है बिल्कुल ही tasteless. अगर खेल एक dish है तो खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही उस dish में पडने वाली ingredients, जो खेल को बेह्तरीन और मनोरंजक ...