दुनिया लगभग अब कोरोना के मार से उबर चुका है, धीरे-धीरे सबकुछ अपने जगह पर वापस आ रही है। अब जब सबकुछ वापस आ रही है तो खेल किस तरह से दूर रह सकती थी, कोरोना के बाद जब से खेल वापस से मैदान पर लौटा है तो कई ऐसे नियम है जो बदल चुके है खेल हमेशा से लोगों के लिए एक बेहतरीन entertainer के तौर पर रहा है। हालांकि कोरोना के बाद खेल मैदान पर लौट तो गया है लेकिन अधूरा है क्योंकि अक्सर एक खेल को दर्शक पूरा करते है, स्टेडियम में रहकर दर्शक अपने-अपने टीम को सपोर्ट करते है और इससे खिलाडियों का उत्साह बढ़ी रहती है लेकिन कोरोना के बाद से ऐसा बिल्कुल भी देखने के लिए नहीं मिला है। बिना दर्शक के मैदान ठीक वैसा ही लगता है, जैसे बिना बालों का उजड़ा हुआ चमन या फिर ऐसा chicken बिरयानी जिसमें चिकन ही नहीं है बिल्कुल ही tasteless. अगर खेल एक dish है तो खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही उस dish में पडने वाली ingredients, जो खेल को बेह्तरीन और मनोरंजक बनाती है।
कोरोना का प्रकोप हर क्षेत्र में पड़ा है,
खेल भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा। साल 2020 के IPL
में कोरोना का कहर साफ तौर पर देखा जा सकता था,
एक तो IPL
पूरी दुनिया में
सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला लीग है। इसके अलावा IPL
भारत देश में एक त्योहार की तरह celebrate
किया जाता है,
साल 2020 का IPL
कोरोना के कारण ही काफी देर से शुरू हुआ और कोरोना के कारण ही IPL
भारत में नहीं हो सका। IPL
के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि हरेक मैच बिना दर्शक के खेले गए होंगे और ये भी कोरोना के कारण ही हुआ। कोरोना काल में जिस तरह की खबरें लोगों तक पहुंच रही थी,
किसी को भी
इस बात की उम्मीद नहीं थी कि साल 2020 में IPL
होगा।ऐसा लगा रहा था कि साल 2020 मनहूसियत लेकर आयी है और काफी कुछ लेकर चलि जायेगी लेकिन ऐसे समय में आईपीएल का होना क्रिकेटप्रेमियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं था,
एक बार फिर लंबे समय के बाद हमारे चहेते खिलाड़ी मैदान पर एक्शन में दिखने वाले थे और इसी मंच पर हर किसी को थाला दिखने वाले थे।
आईपीएल के आयोजन के लिए हम बीसीसीआई का जितना शुक्रिया अदा करेंगे उतना काम है,
इसके अलावा इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट को वापस से मैदान पर लाकर बीसीसीआई ने सराहनीय काम किया है और शायद इसलिए ही बीसीसीआई दुनिया भर सबसे बेहतरीन क्रिकेट बोर्ड है।(thanks
to BCCI)
साल 2020 का आईपीएल UAE
के मैदानों पर खेला गया,
वैसे तो ये पूरा देश king
khan का है लेकिन ये आईपीएल है मेरे दोस्त यहां नाम नहीं स्कोर बड़ा होता है और यहां नाम नहीं बल्ला और गेंद बोलता है। इससे पहले भी साल 2014 में भी आईपीएल UAE
में ही खेला गया था और साल 2020 के तरह ही तब भी आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस टीम ही बनी थी। हर साल की तरह एक बार फिर बेंगलुरु टीम आईपीएल से वंचित रह गया,
इसके अलावा हर किसी को थाला का इंतजार था लेकिन चेन्नई की टीम से इतनी घटिया प्रदर्शन का उम्मीद किसी ने नहीं किया होगा और नाही ऐसा किसी ने सोचा होगा। इससे पहले भी शायद ही किसी ने चेन्नई को इतने बुरे दौर से गुज़रते हुए देखा होगा
या फिर बल्लेबाजी में माही को इस तरह से जूझते हुए देखा होगा।
खैर हम सभी ने साल 2021 से काफी कुछ बेहतर की उम्मीद कि है,
ऐसे में साल 2021 की शुरुआत कुछ अच्छे ख़बरों के साथ हुई है,
जैसे में IPL
ऑक्शन जल्द ही होने वाला है।
टिप्पणियाँ