सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य राज

Cadbury (Ad-Campaign As a part of promotion)

 Cadbury (Ad-Campaign As a part of promotion)

Introduction

Cadbury, formerly Cadbury's and Cadbury Schweppes, is a British multinational confectionery company wholly owned by Mondelez International (originally Kraft Foods) since 2010. It is the second-largest confectionery brand in the world after Mars. Cadbury is internationally headquartered in Uxbridge, West London, and operates in more than 50 countries worldwide. It is known for its Dairy Milk chocolate, the Crème Egg and Roses selection box, and many other confectionery products. One of the best-known British brands, in 2013 The Daily Telegraph named Cadbury among Britain's most successful exports.



Target Audience

¨  A target market or target audience is a group of people that will basically need or want your products and services. Target market is defined in terms of age, sexual orientation, gender, economic class, religion, ethnicity, or location. This socio-economic grouping process allows business to create profiles of the typical consumers who will likely buy the products of your company.

¨  The prospective customers of Cadbury Dairy Milk have changed from kids to adults including every family member to celebrate any special occasion with Cadbury chocolate.

Problems

¨  Cadbury India Ltd. Has begun investigations into reports that live worms were found in its dairy Milk chocolate bars, the company said in a statement.

¨  We are concerned about these reports and are investigating it, a company spokesperson said.

¨  The Maharashtra Food and Drugs Administration (FDA) had announced Monday that it would prosecute Cadbury India Ltd. After tests indicated (insect infestations) in the chocolate sample tested.

Advertising Objective

¨  The objective of the advertising or campaigning of the product is to change the image in the customers. To change this perception, Cadbury came up with a series of campaigns targeting the adult group and consumers in the age group 15-35. It tried to engage the customers in various ways. Starting with the (Real taste of life) campaign the company encouraged people to bring out the child in them. It can be the change his image as alternative to the domestic sweets(mithai) which is famous in Indian special occasion.

Budget

¨  Total Budget-35Cr.

¨  Making Video-5Cr.

¨  TV Commercials-10Cr.

¨  Print Ad (like as Newspaper, Magazine etc.)-10Cr.

¨  Online Web Portals-10Cr

Effective Message

¨  Kuch meetha ho jaye.

¨  Real taste of life.

¨  Meethe mein kuch meetha ho jaye.

Execution

¨  The company came up with more innovative campaigns to increase the number of occasions on which people could eat dairy milk.

¨  The (Kuch meetha ho jaye) campaign was an effort to try and replace the traditional Indian sweets with dairy milk.

¨  In Indian tradition people generally eat and distribute sweets on any joyous, festive occasion and Cadbury tried to depict all those occasions.

 

 

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य राज

प्रियंका गांधी ने जबलपुर मे दिया 6 सौगात, भाजपा को बताया भ्रष्ट सरकार

  चुनाव का समय, ऐसा प्रतीत होता है मानो आम इंसान को सबकुछ मिलने वाला हो और क्योंकि सभी पार्टियां इस तरीके से वादे करती है और अलग-अलग चीज ऑफर करती है, मानो सत्ता में आने के बाद इस जनता के सबसे बडे हितैषी बनकर उभरेंगे लेकिन जनता के लिये जरुरी हो जाता है सही को चुनना और उनके लिये गये निर्णय दुनिया में देश और उसके प्रतिनिधित्व को आगे लेकर जाये और देश कि पहचान बने। कांग्रेस पार्टी साल 2014 से भारतीय राजनीति में ऑफ-ट्रैक रही है, हांलाकि ये सोचने वाली बात है कि क्योंकि जिस पार्टी ने देश कि राजनीति में लगातार 60 साल बिता दिये हो, उनके लिये तो चुनाव में बढिया ना कर पाना और सरकार में ना हो पाना ऑफ-ट्रैक जैसा ही है। बावजूद इसके गाहे-बेगाहे कांग्रेस पार्टी को किसी ना किसी राज्य में सरकार बनाने का मौका मिलता रहा है। कांग्रेस पार्टी कि साख एक बार फिर से दांव पर लगने वाली है, साल 2024 में लोक सभा चुनाव होना है और इस बार कांग्रेस किसी भी हालत में एक नाकाम विपक्षी कहलाने के मुड में नहीं है और शायद वजह है कि 2024 चुनाव से पहले राहुल हर उस विचार को अमल में ला रहे है जिससे उन्हे लगता है कि वो केंद्र सरक

अमृतपाल का सहयोगी अवतार सिंह खांड़ा का इंग्लैंड में मृत्यू

प्रतिबंधित गुट खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के प्रमुख और अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खांड़ा का बर्मिंघम में निधन हो गया। खालिस्तानी कार्यकर्त्ता अमृतपाल सिंह के करीबी और अवतार सिंह खांड़ा इंग्लैंड में खालिस्तानी विचारधारा को एक आंदोलन बनाने का काम कर रहा था, भारत से बाहर रहकर भारत कि छवी को दाग-दार करने कि कोशिश भी कर रहा था। मौत का कारण अभी कुछ पक्का नहीं है, लेकिन सुत्रों कि माने तो खांड़ा कि मृत्यु की वजह कैंसर है, जबकि उनके समर्थकों ने दावा किया कि उनकी मृत्यु की वजह कैंसर नही जहर है, और खांड़ा मौत रोग से होने वाली स्वभाविक मौत नहीं है बल्कि मौत का साजिश रचा गया है। हर कोई सैंडवेल अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है , जहां उसकी मौत हुई थी। आपको बता दें की खांड़ा पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे। एजेंसियों से मिले खबर के मुताबिक शुरू में ऐसा प्रतित हुआ था कि ये जहर के कारण हुआ है , जिसके लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था , " अब तक जो जानकारी हमें मिली है , उसके अनुसार उसके मेडिकल रिकॉर्ड को देखने के बाद मौत का कारण ब्लड कैंसर बताया गया है।"