आप सभी जानते है की
भारत में सियासत से लेकर सड़क हर रोज कुछ ना कुछ घटता ही रहता है, ऐसे में चलिये
जानते है आज के घटित घटनाओं को।
बंगाल कि सी.एम ममता
बनर्जी ने किया किसानों का समर्थन, पश्चिम
बंगाल में कुछ ही समय में चुनाव होने वाला है। ऐसे समय में सियासत संग्राम की तरह हो
जाता है और भारतीय मीडिया की माने तो बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं ममता और अमित की
लड़ाई है। इस चुनाव के समय में ममता ने देश के किसानों का समर्थन किया है और समर्थन
करते हुए कहा है की देश और देश के किसानों के बारे में सोचते हुए सरकार को तीनों बिल
वापस ले लेना चाहिए।
इसके अलावा ममता केंद्र से एक और से बात से खफा और इस बार कारण नेता जी सुभाष चंद्र बोस है, ममता ने कहा की हमें कभी ऐसा नहीं लगा की हमने नेता जी के लिए कुछ किया है, ऐसे में ममता चाहती है की सरकार 23 जनवरी जो की नेता जी का जन्मदिन है उसे राष्ट्रीय छुट्टी घोषित कर दिया जाये और ममता जी ने इसके लिए चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
किसानों के साथ इस मुलाकात से भी नहीं बनी सरकार की बात, सरकार से एक बार फिर किसानों लीडरों कि मुलाकात
हुयी और ये सिर्फ एक ही बात से सहमत होंगे और वो है की किसान तीनों कृषि कानूनों को
निरस्त करने से कम पर सहमत नहीं होंगे। इस साथ ही किसानों की अगली मुलाकात 8 जनवरी
को होने वाली है।
Covaxin is a back-up vaccine वाले कमेंट पर भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Krishna
Ella ने कहा है की ये
वैक्सीन है, कोई बैकअप नहीं। इस तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले लोगों को इसके बारे
में सोचने की जरूरत है, इसके साथ उन्होनें ये भी बताया की Covaxin का दो डोज लोगों के लिए काफी है लेकिन Covaxin सिर्फ और सिर्फ 12 साल के उम्र से
अधिक वालों के लिए, इसका इस्तेमाल बच्चो पर नही किया जा सकता है। हालांकि बच्चों को
लेकर Dr. Krishna Ella का कहना है की वो जल्द ही बच्चों पर भी इसका ट्रायल शुरु करेंगे।
केंद्र
सरकार से अखिलेश के कुछ सवाल
समाजवादी
पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैक्सीन
को लेकर केंद्र सरकार से कुछ सवाल किया है और वो सवाल कुछ इस तरह से है,
गरीबों तक वैक्सीन को पहुंचने मेंं कितना समय लगेगा?
ग़रीबों तक वैक्सीन को पहुंचने मे सरकार कितना समय लगायेगी और क्या वैक्सीन गरीबों के लिए
मफ्त है की नही?
इसके बाद जाते-जाते अखिलेश जी ये भी कहा की अगर किसी को वैक्सीन को लेकर कोई शिकायत होती है या फिर कोई सवाल करता है तो सरकार को इसका निवारण करना होगा।
टिप्पणियाँ