सबसे पहले लोगो को
खुश कर देने वाली खबर के बारे में बताते है, जिस कोरोना ने पुरे दुनिया में तबाही
मचाते हुए पुरी धरती को मानो विरान कर देने की कसम खायी थी। एक हाहाकार जो कोरोना
ने दुनिया में मचा कर रखा था, उसका इलाज ढुंढ लिया गया है और ऐसा करने वाला या फिर
ये कहें की कोरोना को पछाडने मे रुस दुनिया का सबसे पहला देश बन गया है। रुस ने
कोरोना का वैक्सीन बना लिया है और जाहिर है की इस खबर को सुनने के बाद लोगो मे
खुशी कि लहर छा गयी है, सही मायने में कहा जाये तो दुनिया को ऐसे किसी खबर का
बेसब्री से इतंजार था। जिसे सुनकर उन्हे सुकुन मिल सके की इस जानलेवा मर्ज की दवा
भी अब बन गयी है।
खबर जो लोगो को दहला
गयी, एशिया महाद्वीप का एक छोटा सा देश लेबनान मे एक विस्फोट ने मानो देश का नक्शा
ही बदल रख दिया हो। चलिये हम आपको इस वाक्य का पुरा और सही मतलब आपको बताते है, एक
देश महज एक रात मे एक विस्फोट के बाद इस कदर बदल गया जैसे मानो सेकंड मे गिरगिट ने
अपना रंग बदल लिया हो। सरल शब्दो मे इस घटना के बारे मे जानते है, साल 2020 तारीख
4 अगस्त के रात लेबनान देश कि राजधानी बेरुत मे विस्फोट हुआ और इस विस्फोट के बाद
पुरा शहर राख के ढेर मे बदल गया। ये घटना देश के राजधानी मे हुआ है और इसे पढने के
बाद आप समझ ही गये होगें की विस्फोट कितना प्रभावकारी होगा, जिसने महज सेकंड मे एक
शहर को राख के ढेर में बदलकर उसे देश के नक्शा से ही हटा दिया।
एक नजर
लेबनान देश दो
तरफ(उत्तर और पूर्व) से सीरिया देश से घिरा हुआ है, दक्षिण मे इजराइल और पश्चिम मे
समुद्र कि लहरें इस देश के चौहद्दी क पुरा करती है। आज के समय मे सीरिया अपने
गृहयुद्ध के वजह से बदनाम है और आज के समय मे सीरिया देश आतंकवाद का गढ बन चुका
है, लेबनान देश कि राजधानी बेरुत से इसकी पड़ोसी देश सीरिया महज 400 कि.मी कि दुरी
पर अवस्थित है। ऐसे मे इन देश पर आतंकवादी हमले की संभावनायें बढ जाती है, लेबनान
देश मे करीब 56% आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाले और 38% लोग ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते है। लेबनान कि राजधानी बेरुत
शहर मे 45% लोग ईसाई धर्म को मानने वाले है और 50% लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते है।
लेबनान की राजधानी में विस्फोट
सीरिया के बाद लेबनान
अपने पडोसी देश इजराइल से भी काफी खफा रहते है और इसकी वजह है सीरिया देश मे बढता
हुआ आतंकवाद का लेबनान जैसे देश तक पहुंचना, इसी वजह से लेबनान को इसराइल देश के
गुस्से के प्रकोप को झेलना पडता है और इसलिए ही लेबनान अपने पडोसी देश इसराइल से
खफा रहा है। लेबनान देश मे दिक्कतों को एक पहाड खडा है, जो इस देश को आने वाले समय
मे आतंकवाद का गढ बन सकता है। राजनैतिक अस्थिरता भी इन्ही दिक्कतों मे से एक
दिक्कत है और ये उन दिक्कतों मे से एक है जो इस देश को बढने के जगह पिछे घसीटता जा
रहा है। साल 1943 मे इस देश को फ्रांस से आजादी मिली थी।
आइए जानते है लेबनान
कि दिक्कतों को
देश
की अर्थव्यवस्था – इस देश की अर्थव्यवस्था भी चर-मरायी हुयी है, इस देश मे व्हाट्सऐप
जैसे एप को स्तेमाल करने के लिए आपको टैक्स देना होता है और वो 6 डॉलर।
राजनैतिक
उठा-पटक – आजादी के बाद यहां सरकार को लेकर काफी दिक्कत रही है, साल 1943 मे आजाद
होने के बाद साल 1975 मे इस देश गृहयुद्ध छिड गया था। इस गृहयुध्द का फायदा इस देश
को पड़ोसी मुल्कों ने भरकर उठाया था, सीरिया और इसराइल ने अपने मतलब के लिए इस देश को जंग का मैदान बना दिया था।
बढती आबादी और
बेरोजगारी
इस तरह कि दिक्कतों
को जानने के बाद आप खुद भी समझ सकते है की ऐसे माहौल मे ही आतंक अपना पैर फैलाता
है। बात करें विस्फोट कि तो सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट किसी मिसाइल विस्फोट से
कम नही है क्योकि इस तरह कि छति एक मिसाइल विस्फोट से ही संभव है। हांलाकी ये बात
अलग है की लोगो को अभी तक नहीं पता है की ऐसा कैसे हुआ।
टिप्पणियाँ