बल्लेबाजी
तीसरे दिन भारत की बल्ले बाजी का कमान कप्तान
रहाणे और पुजारा के ने संभाली, शुरुआत मे दोनो ही बल्लेबाज काफी संभलकर खेले लेकिन
कप्तान रहाणे इस बार कुछ खास कारनामा कर नही सके। इसके बाद भारतीय टीम के तरफ से
पुजारा ने अर्धशतक जडा लेकिन अपना 50 पुरा करने के बाद ही पुजारा भी आउट हो गये। इस
पारी मे भारत के तीन बल्लेबाज रनआउट हुये है और टेस्ट मैच मे इस तरह की गलती आपको
मैच काफी दुर धकेल देती है, बल्लेबाज अपने बेहतरीन शुरुआत को बडे आंकडो मे भी
तब्दील नही कर पा रहे है और भारतीय बल्लेबाजो मे भी इस बात की कमी दिखी है।
Form is temporary & Class is
Permanent
इस वाक्य से आप सभी समझ गये होगें की बात
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टिव स्मिथ के बारे मे हो रहा है, श्रृंख्ला के पहले दो
टेस्ट मैच स्मिथ का बल्ला उनका साथ नही दे रहा था या ये कहें की भारतीय गेंदबाजो
ने स्मिथ को जकडकर रखा था लेकिन तीसरे टेस्ट मैच मे स्मिथ ने सारी बेडियों को
तोडकर अलग ही मुड मे आये थे जैसे-जैसे स्मिथ बल्लेबाजी करते गये भारतीय गेंदबाज
पहले की ही तरह बेवश दिख रहे थे।
स्मिथ ने ना मौका देखते है और नाही मुहुर्त देखते
है ये तो बस टीम की जरुत देखते है। दूसरे टेस्ट मैच मे भारत को जीत मिली थी और
श्रृखंला 1-1 से बराबर हो गया था, ऐसे मे ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ से काफी उम्मीदें
बढ गयी थी क्योकि स्मिथ का बल्ला पहले दोनो टेस्ट मे रुठा रहा था। जैसा की हमने
बताया आपको स्मिथ टीम की जरुत देखते है और उन्होने इस मौक पर शतक जडकर अपने टीम को
एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
रिकॉर्ड
रोहित दुनिया के पहले और एकमात्र ऐसे खिलाडी बने
है जिन्होने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 100 छक्के जडे है। वनडे मे 76, टी-20 मे 15
और टेस्ट मैच मे 9 छक्के जड चुके है। ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले गये 26 रन का पारी
मे रोहित ने 3 चौके और 1 छक्का जडा और इस तरह से इस खिलाडी इस रिकॉर्ड को अपने नाम
किया है। रोहित ने अभी तक अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट मे 424 छक्के जड चुके है। ऐसा ही कुछ क्रिस गेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 130 छक्का इंग्लैंड के खिलाफ
जडा है।
तीसरे टेस्ट के पहली पारी मे ओपनींग करने आये रोहित और शुभमन गील की जोडी ने 70 रनो की पार्टनरशीप और करीब 26 ओवर इस जोडी ने
बल्लेबाजी की और ऐसा पिछले 10 सालो मे पहली बार हो रहा है की ओपनींग जोडी ने 26
ओवर तक क्रिज पर खडा रहा हो। ऐसा आखिरी बार साल 2010 मे साउथ अफ्रिका के खिलाफ
सेंचुरियन मे हुआ था, इसके अलावा साल 2005 के बाद से 70 रन की ये पार्टनरशिप सबसे
बडी पार्टनरशिप है।
स्मिथ ने तीसरे टेस्ट मे शतक जडकर कई रिकॉर्ड बन
दिया है, स्मिथ दुनिये के पहले बल्लेबाज है जिन्होने सबसे कम पारी मे भारत के
खिलाफ सबसे ज्यादा (8) शतक जडा है। स्मिथ ने महज 25 पारी मे 8 शतक जडा है, जबकी
दूसरे नंबर गैरी सोबर्स का नाम आता है जिन्होने 30 पारीयो मे 8 शतक जडने का कारनामा किया है।
टिप्पणियाँ