सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य...

कृषि कानून और किसान आंदोलन

 

म सभी इस बात से वाकिफ है कि भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन बीते हुए कुछ साल और बीते हुए कुछ दिन एक दूसरी भारत बनकर उभरी है या फिर ये कहें की ये वह भारत देश है ही नहीं जिसकी आजादी के लिए लोगों ने बलिदान दिया है। भारतीय सरकार और उनके विपक्ष को आजतक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस कानून का समर्थन करना है और किस कानून का विरोध?

हम सभी एक आजाद देश में रहते है, लोकतांत्रिक देश होने के कई फायदे है और अपनी बात खुलकर रखना उन्हीं फायदों में से एक है। भारत में हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक है और हरेक बात को रखने का या लोगों तक पहुँचाने का एक तरीका होता है। जिससे आपकी बात सरकार तक पहुँच भी जाये और जनता को किसी भी प्रकार कि दिक्कत का सामना ना करना पङे लेकिन हम भारतीय जितना अपनी संस्कार और सभ्यता के लिए जाने जाते है उतना ही हम अपनी जाहीलियत के लिये भी जाने जाते। 

इसे हम दो अलग-अलग भागों में बांट देते है, पहला भाग कोविड-19 के आने के पहले समय को जानेंगे और दूसरे भाग में कोविड-19 के बाद के वक्त को जानेंगे। कोविड-19 के भारत आगमन से ठीक पहले भारतीय सरकार नागरिकता संशोधित बिल लेकर आयी, इस बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था और देश भर के सरकारी महाविद्यालयों में इस बिल को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। हर कोई सड़क पर उतर गया था और इसी भीड में हमें लोगों की जाहीलियत भी देखने के लिए मिली, इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन करना किसी भी तरीके से जायज नहीं था क्योंकि विरोध करने वालों में से कइयों को कैब के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं थी। हालांकि ये बात अलग है कि कैब का आना भारत देश के धर्मनिरपेक्षता होने पर एक सवाल कि तरह है, कैब कानून आना लोगों के लिए ऐसा हो गया था कि किसी के व्यक्तिगत धर्म पर हमला किया गया हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

हमें एक बात कभी नहीं भुलनी चाहिए कि धर्म हमें इंसानियत सिखाता है लेकिन इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता है और इसी बीच कोविड-19 का भारत में आगमन हुआ और लोगों को ना चाहते हुए भी सड़क छोड़कर घर के तरफ जाना पङा। कोविड-19 के बाद जब भारत खुला तो सरकार के सामने कई सारे सवाल थे और कई सारे चुनौतियों भी और इन सवालों के जबाव के तौर पर सरकार नये और कुछ अलग योजनाओं को लेकर आयी थी। भारत देश के खुलने से पहले ही देश के मुखिया ने ये साफ कर दिया था कि भारत देश को “आत्मनिर्भर” बनने कि जरूरत है और साथ में प्रधानमंत्री जी ने एक मंत्र भी दिया था “आपदा को अवसर” में बदलें। सवाल कठिन था लेकिन जबाव ढूंढना हम सभी का कर्तव्य बन चुका है। 


हम सभी जानते है कि भारत एक कृषि-प्रधान देश है और किसी भी देश के लिए किसान रीड की हड्डी की तरह होता है, ऐसे में कोई भी सरकार सत्ता में आती है तो किसान के लिए कोई भी योजना या स्कीम को लेकर आना या फिर उन योजनाओं को बढ़ावा देना सरकार और किसान दोनों के लिए अहम हो जाता है। कुछ इस तरह से सरकार को लगता है कि किसान के लिए जीवन आसान हो जायेगी, कोविड-19 आने के बाद हर किसी धंधा मंदा पड़ गया लेकिन किसानों के हौसले को कोविड-19 भी पस्त नहीं कर पायी और कोविड-19 काल के दौरान भी किसान अपने खेत में मेहनत करते रहे।

भारत देश के खुलने के साथ भारतीय सरकार किसानों के लिए कुछ बेहतर और नये कृषि कानून लेकर आयी, जिसे हरेक सदन में बड़े ही आराम से मंजूरी भी मिल गयी और भारतीय सरकार ने इस कृषि कानून को तत्काल प्रभाव से पारित भी कर दिया। भारतीय सरकार कुल 3 कानून लेकर आयी, लेकिन देश के पालनहार को ये कानून बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस तामील में लाने से इनकार कर दिया। ऐसे में सरकार ने सामने एकमात्र रास्ता था कि भारतीय सरकार नये कृषि-कानून को वापस ले और किसानों कि बात सुने लेकिन सरकार के रवैया से ऐसा लग नहीं रहा था कि सरकार इस कानून को वापस लेने वाली है। अब जब सरकार ने देश के किसानों की बात मानने से इनकार कर दिया तो देश के पालनहार अपने खेतों को छोङकर सड़क पर आ गये और कुछ इस तरह से किसानों ने नये कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु किया।

किसी भी देश में अगर किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर जाये तो ये देश का दुर्भाग्य है, खासकर भारत जैसे देश में जिसके दूसरे प्रधानमंत्री ने “जय जवान और जय किसान” का नारा दिया हो। देखते ही देखते किसानों का विरोध प्रदर्शन को महीनों हो चला लेकिन सरकार भी अभी भी अपने कानून को लेकर सकारात्मक थी और किसान से किसी भी प्रकार के मोल-भाव करने के मुड में नहीं थी। हमारे देश के किसान भी कहाँ हार मानने वाले थे, किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को कई राजनीतिक पार्टियों और अलग-अलग फिल्मी सितारों का साथ मिला। 

इस बात में कोई शक नहीं है कि किसानों का ऐसा विरोध आजतक पुरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ होगा, किसान अब तक सड़क पर पुरी तरह से बस चुके है और किसानों के प्रदर्शन में पिज्जा ने लोगों को अलग ही चर्चा करने का मुद्दा बना दिया।

अब जब सरकार किसानों की नहीं सुन रही थी तो पहले किसानों ने नेशनल हाईवे को बंद किया, इससे आम जनता को काफी तकलीफ हुआ और भारत देश में ये नया नहीं हो रहा था लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान की एक अलग ही छवि लोगों को देखने के लिए मिली। जहाँ हम किसान को “जमीन से जुड़े हुए एक सरल और सहज इंसान” के तौर पर जानते थे लेकिन शायद समय के साथ किसान कि परिभाषा भी बदल गयी है। किसान चाहते थे की 26 जनवरी के दिन लाल-किला में उन्हें करतब करने का मौका दिया जाये, सरकार किसानों की इस अर्जी को स्वीकार भी किया और किसानों को करतब करने का मौका मिला लेकिन किसानों ने इरादे अब तक उग्र हो गये थे।

जब किसानों को करतब दिखाने के लिए मंच दिया गया तो किसानों को देखकर ऐसा लग रहा था कि लाल-किला में बुल रेस शुरु हो गया हो। ये सवाल इसलिये है क्योंकि किसान ट्रैक्टर से करतब दिखाना चाहते थे या लोगों को कुचलना चाहते थे, ये समझ पाना मुश्किल था क्योंकि जब पुलिस वालों ने इन्हें समझाने की कोशिश की तो किसानों नहीं माने और कुछ देर के बाद किसान बेकाबू हो चुके थे। ऐसे समय पुलिस इन्हें रोकना तो चाहती थी लेकिन किसान खाकी की भी इज्जत नहीं कर रहे थे, लाल-किला का मैदान जहाँ हर साल ऐतिहासिक दिन पर परेड हुआ करता था अब तक वह जगह बुल रेस की रेसिंग ट्रैक बन चुकी थी। किसानों का उत्पात सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं रहा, मौका मिलने पर इन्होंने लाल-किला में भी तोड-फोड मचाया था लेकिन हद तो तब हो गयी जब लाल-किला पर किसानों ने खालिस्तानी झंडा भी लहरा दिया। किसानों का विरोध प्रदर्शन हक की लड़ाई से कब धार्मिक लड़ाई कब बन गया ये लोगों को पता भी नहीं चला।

हालांकि अपनी बात रखने का हर किसी को पूरा हक है लेकिन हक और विरोध प्रदर्शन के नाम पर दंगा फैलाना या फिर दंगे का शक्ल देना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। हर किसी इस बात को पता होना चाहिए कि सरकार किसानों की सुनेगी, दंगाईयों की नहीं, किसानों का विरोध प्रदर्शन कभी भी गलत नहीं था लेकिन तभी तक जबतक आपके विरोध प्रदर्शन से आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। हम सभी जानते है कि पिछले कुछ समय में खालिस्तान को लेकर मांग काफी तेज हुई है और कहीं ऐसा तो नहीं कि किसान विरोध प्रदर्शन के आङ में अपने खालिस्तान मंसूबे भी पूरे कर रहे है।

हालांकि इस तरह की हरकत से किसानों ने खुद को ही बदनाम किया है और लाल-किला पर खालिस्तानी झंडा को फहराना लोगों तक गलत संदेश देने जैसा है जो की गलत है। किसानों की ये हरकत किसानों को लोगों के नजर में खलनायक बनाती, इतना कुछ होने के बावजूद अभी भी कुछ लोग किसान के साथ और कुछ लोग कृषि-कानून के साथ है। हालांकि इन सबके बाद िसानों ने अपनी सफाई में कहा था लाल-किला पर उत्पात मचाने वाले लोग किसान नहीं हैं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमारे जाने के बाद फिर क्या?

  अपने विद्यालय के समय में किसी ने भी विज्ञान कि क्लास में ध्यान दिया है ? मैंने दिया है लेकिन ज्यादा नहीं , कुछ समय पहले किसी तरह से विज्ञान के द्वारा एक सच्चाई मुझे पता चली और अब मैं इसे मानता भी हूं । यकीन कीजिये मैं बुरे से बुरे हालात में भी बेहतर करने कि कोशिश कर रहा हूं , मैं एक सड़क दुर्घटना में पूरी तरह से टूट गया था और मै पूरे दस मिनट तक बेहोश रहा था , ये ऐसा वक्त था आप जिंदा भी रहते हुए मृत्य के समान होते है और आपको जीते - जी मौत का अहसास होता है । इस वक्त मुझे बाद में यह अहसास हुआ कि यादें काफी अद्भुत चीज है इस पल मुझे ऐसा महसुस हो रहा था कि मैं खाई के गर्त में जा रहा हूं और आप उस पल में खो जाते है जिसे लोग मौत कहते है । एक बात तो तय है कि जब मैं मरूंगा तो मुझे ये यकीन है कि ये मेरे लिये कुछ इसी तरह का झटका होगा क्योंकि मौत में दर्द नहीं होता है । मैं पास - आउट हो जाउंगा और मुझे कुछ पता भी नहीं चल...

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य...

IPL कि भारत वापसी

दुनिया लगभग अब कोरोना के मार से उबर चुका है , धीरे - धीरे सबकुछ अपने जगह पर वापस आ रही है। अब जब सबकुछ वापस आ रही है तो खेल किस तरह से दूर रह सकती थी , कोरोना के बाद जब से खेल वापस से मैदान पर लौटा है तो कई ऐसे नियम है जो बदल चुके है खेल हमेशा से लोगों के लिए एक बेहतरीन entertainer के तौर पर रहा है। हालांकि कोरोना के बाद खेल मैदान पर लौट तो गया है लेकिन अधूरा है क्योंकि अक्सर एक खेल को दर्शक पूरा करते है , स्टेडियम में रहकर दर्शक अपने - अपने टीम को सपोर्ट करते है और इससे खिलाडियों का उत्साह बढ़ी रहती है लेकिन कोरोना के बाद से ऐसा बिल्कुल भी देखने के लिए नहीं मिला है। बिना दर्शक के मैदान ठीक वैसा ही लगता है , जैसे बिना बालों का उजड़ा हुआ चमन या फिर ऐसा chicken बिरयानी जिसमें चिकन ही नहीं है बिल्कुल ही tasteless. अगर खेल एक dish है तो खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही उस dish में पडने वाली ingredients, जो खेल को बेह्तरीन और मनोरंजक ...