सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य राज

इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने आईआईटी-बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान किए

 समय अपनी गति से आगे चलता जाता है, लेकिन इस दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने शिक्षण संस्थान को जीवन का एक अहम हिस्सा मानते है। देश कि सबसे सफल आईटी कंपनी इंफोसिस का नाम हम सभी ने सुना है, इंफोसिस के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी-बी) के साथ अपने सहयोग के 50 वर्षों को एक अलग आयाम देकर चिह्नित करने की कोशिश की है।

प्रसिद्ध व्यवसायी नंदन जी ने अपने मातृसंस्था को 315 करोड़ रुपये का दान दिया हैजो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है। अतीत मेंनीलेकणि ने भी संस्थान के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये का योगदान दिया हैऔर अभी किये गये दान के रकम को जोड़ेंगे तो दान की कुल राशि 400 करोड़ रुपये हो गई है। इस बात की खबरIIT बॉम्बे ने अपने ट्विटर के पेज पर ट्वीट करके बताया था।  

इस बात में कोई शक नहीं है कि, इंसान अपने जीवन के संघर्ष से सफल इंसान बनता है लेकिन कई बार जीवन में ये मायने रखता है कि आप अपने शिक्षण संस्थान को कहां तक आपकी सफलता का हकदार मानते है। जीवन में बेहतरीन जगह मिलने के बाद भी अगर कोई अपने जीवन के मोड़ को याद रखता है, और बार-बार उस जगह का ख्याल रखता है तो इस तरह की कार्य आपको जीवन में महान बनाती है।

नीलेकणि और IIT बॉम्बे के निदेशक प्रो सुभासिस चौधरी के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया गया था। आपको बता दें कि, नीलेकणी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए 1973 में इस संस्थान में प्रवेश किया था।

नीलेकणि के योगदान की प्रशंसा करते हुएप्रोफेसर चौधरी ने कहा, "हम अपने बेहतरीन पूर्व छात्र नंदन नीलेकणि को संस्थान के प्रति अपने मूलभूत और अग्रणी योगदान को देखकर बेहद खुश हैं। यह ऐतिहासिक दान आईआईटी बॉम्बे के विकास को महत्वपूर्ण रूप से गति देगा और इस तरह के योगदान से वैश्विक नेतृत्व में अपने दृढ़ पथ को स्थापित करेगा।

IIT बॉम्बे कि कहानियां हम अक्सर सुना करते है, और हम सभी ये भी जानते है कि ये बेहतरीन संस्थानों में से एक है। इस तरह के संस्थान भी निजी तौर पर देश और मानवता को कुछ देना चाहता हैIIT बॉम्बे अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो भारत को वैज्ञानिक खोज में अग्रणी बना सकता है और मानव जाति के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने की दिशा में दिक्कतों का अनुवाद कर सकता है। नंदन का योगदान भारत में विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में परोपकारी योगदान को उत्प्रेरित करेगा।"

हम सभी जानते है कि दान करना इंसान के लिए जरुरी होता है, और खासकर वैसे लोगों के लिये जिनके पास देने के लिए बहुत कुछ हो। नीलेकणि जी के द्वारा किया गया दान, लोगों के लिये सबक के तौर पर भी है क्योंकि लोगों को अक्सर लगता है कि दान मंदिर में किया जाता है या फिर सरकार के मांगने पर। लेकिन हम उन जगहों का ख्याल तो रख ही सकते है, जिस जगह का हमारे सफलता में योगदान है और जिस जगह ने सफलता का मतलब समझाया हो।

नीलेकणिजो हमेशा किसी न किसी रूप में संस्थान से जुड़े रहे हैंसंस्थान की प्रशंसा करने का एक भी मौका नहीं चूके। उन्होंने कहा, "आईआईटी बॉम्बे मेरे जीवन में एक आधारशिला के तौर पर रहा हैमेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार देने में और मेरी जीवन यात्रा की नींव रखने में इस संस्थान का अहम योगदान है। जैसा कि मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़े हुए 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा हूंमैं इसके बेहतर भविष्य के लिए और इस संस्थान के आगे बढ़ने की सोच के साथ योगदान देने के लिए आभारी हूं। यह दान केवल एक वित्तीय योगदान से बढ़कर हैयह उस जगह के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है और उन छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता है जो कल हमारी दुनिया को आकार देंगे।”

संस्थान में नीलेकणि के कुछ पद इस प्रकार रहे हैं:

1) 1999 से 2009 तक IIT बॉम्बे हेरिटेज फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य

2) 2005 से 2011 तक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा

उनकी अन्य उपलब्धियों मेंउन्हें 1999 में प्रतिष्ठित विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार और 2019 में संस्थान के 57वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है

  मणिपुर में हिंसा थम नहीं रहा है और हिंसाग्रस्त मणिपुर के उपचार को मद्देनजर रखते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डी.वाई.चंद्रचूड़ ने 7 अगस्त , 2023 को खुली अदालत में यह घोषणा कि सुप्रीम कोर्ट राहत कार्यों , पुनर्वास , मुआवजे और निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस गीता मित्तल , शालिनी फणसलकर जोशी और आशा मेनन की एक महिला समिति नियुक्त करेगा। न्यायमूर्ति मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जोशी बॉम्बे उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं और न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। शीर्ष अदालत ने इस ओर भी इशारा किया कि वह हिंसा के दौरान दर्ज मामलों की समग्र जांच की निगरानी के लिए महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दत्तात्रय पडसलगीकर को नियुक्त करेगी , जिन्होंने एनआईए , आईबी और नागालैंड में काम किया था। मणिपुर में मई से जुलाई तक 6,500 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। मणिपुर सरकार ने कहा कि वह मामलों की जांच के लिए 42 एसआईटी का गठन करेगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह छह अन्य राज

प्रियंका गांधी ने जबलपुर मे दिया 6 सौगात, भाजपा को बताया भ्रष्ट सरकार

  चुनाव का समय, ऐसा प्रतीत होता है मानो आम इंसान को सबकुछ मिलने वाला हो और क्योंकि सभी पार्टियां इस तरीके से वादे करती है और अलग-अलग चीज ऑफर करती है, मानो सत्ता में आने के बाद इस जनता के सबसे बडे हितैषी बनकर उभरेंगे लेकिन जनता के लिये जरुरी हो जाता है सही को चुनना और उनके लिये गये निर्णय दुनिया में देश और उसके प्रतिनिधित्व को आगे लेकर जाये और देश कि पहचान बने। कांग्रेस पार्टी साल 2014 से भारतीय राजनीति में ऑफ-ट्रैक रही है, हांलाकि ये सोचने वाली बात है कि क्योंकि जिस पार्टी ने देश कि राजनीति में लगातार 60 साल बिता दिये हो, उनके लिये तो चुनाव में बढिया ना कर पाना और सरकार में ना हो पाना ऑफ-ट्रैक जैसा ही है। बावजूद इसके गाहे-बेगाहे कांग्रेस पार्टी को किसी ना किसी राज्य में सरकार बनाने का मौका मिलता रहा है। कांग्रेस पार्टी कि साख एक बार फिर से दांव पर लगने वाली है, साल 2024 में लोक सभा चुनाव होना है और इस बार कांग्रेस किसी भी हालत में एक नाकाम विपक्षी कहलाने के मुड में नहीं है और शायद वजह है कि 2024 चुनाव से पहले राहुल हर उस विचार को अमल में ला रहे है जिससे उन्हे लगता है कि वो केंद्र सरक

मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री मोदी मौन क्यों हैं

  हाल के समय में देश के अलग-अलग कोने से हिंसा जैसी खबर आ रही है ,  और मणिपुर हिंसा दिन-ब-दिन अपने राज्य में अराजकता को बढ़ावा दे रहा है। दो समुदायों की लड़ाई देश के लोकतांत्रिक होने पर सवाल उठा रहा है ,  लेकिन सोचने वाली बात ये है कि मणिपुर हिंसा को  1  महीने से ज्यादा बीत चुका है पर केंद्र के तरफ से इस पर अभी तक किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया। हर दूसरे दिन हमें पोस्टर देखने के लिए मिलती है ,  जिसमें लिखा होता है कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री को दिख रहा है कि नहीं। पूरे देश आज ये सवाल पूछ रहा है कि ,  प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के हालत पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे और नाही हिंसा को काबू करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का मणिपुर मामले पर कुछ ना बोलना ,  प्रदेश कि जनता के भरोसे के साथ एक धोखा है और राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने का कारण बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा से ज्यादा यूएस दौरे को प्राथमिकता दी ,  जबकि जीवन का एक मूल नियम है कि अगर आपके घर में आग लगी हो तो आप उसे बुझाने कि कोशिश करते है ना कि घर को जलने के लिए छोड़ देते है। और खुद बाहर घूमने के