अक्सर हम जब सफर करते हैं तो हमे एक quote देखने के लिए मिलता है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, इसके कई वजह होते है लेकिन हम सभी के लिए एक चीज जरूरी हो जाता है कि हम सुरक्षित
सफर करें। जैसा की हमने आपको बताया कि Accident कि आमतौर पर कई
वजह होती है, उनमे से एक वजह है हमारे गाड़ी का टायर भी होता है, हम सभी में एक बुरी आदत होती है कि जब तक हमारे जान पर नहीं
बन आती है, हम बदलाव के तरफ नहीं देखते है।
अब वो car का टायर हो या
फिर कोरोना जैसा virus, अगर बात करें टायर की तो हम सभी पूरे दिन TV पर टायर का advertisements
को देखते लेकिन हम तब तक नहीं बदलेंगे जब तक
खुद टायर दम ना तोड़ दे। हम बात कर रहे है पहिया संरेखण कि, अगर हम गौर करें कि अपने गाड़ी के पहिये के ऊपर तो कई बार क्या होता है कि हमारा
पहिया समय से पहले घिस जाते है। इस बात में कोई शक नहीं है कि गाड़ी जब सड़क पर चलेगी
तो उसके पहिये जरूर घिसेगें लेकिन हमने ये भी देखा होगा कि पहिये
के घिसने का जो क्रम है वो सामान्य रूप से अलग होता है। जैसे में पहिये एक तरफ से पूरा
घिस जाता है जबकि दूसरे तरफ में इतना ज्यादा असर नहीं दिखता है।
इस तरह कि दिक्कत तब आती है जब हमारे गाड़ी का
पहिया संरेखण खराब हो चुका होता है, इसके अलावा और भी कई दिक्कतों का हमे सामना करना
पड़ता है जब हमारे गाड़ी का पहिया संरेखण बिगड चुका होता है। चलिये
पहले जानते पहिया संरेखण की दिक्कत आती कैसे है?
आमतौर पर इसके कई वजह होते है, हम कुछ जरूरी और key
बातों पर फोकस करेंगे। वैसे तो हम सभी के लिये
गाड़ी जान से ज़्यादा प्यारी होती है लेकिन हमे एक बात का ख्याल हमेशा रखना होता है
कि समय के साथ अपनी गाड़ी की सर्विस कराते रहे।
1)
स्पीड के साथ गड्ढे
में कुदाना – सबसे पहली बात की अगर भारत कि सड़कों पर गाड़ी
चलाते है तो इस बात को जान ले कि यहां सड़क पर गड्ढा नहीं है बल्कि गड्ढे में सड़क
है, ऐसे में अक्सर हम जब गाड़ी चलाते है तो गड्ढों को इग्नोर कर देते है और यहां से
भी गाड़ी स्पीड के साथ निकालते है। हमारी इसी गलती के वजह से हमारे गाड़ी का पहिया
संरेखण बिगड़ जाता है।
2)
स्पीड ब्रेकर पर
भी गाड़ी को स्पीड में लेकर जाना – अगर सही मायने में देखा जाये तो हमारे लिये अचानक
से गाड़ी में ब्रेक लगाना मुश्किल होता है, ऐसे में हम बिना कुछ सोचे-समझे स्पीड ब्रेकर
पर से भी गाड़ी को स्पीड के साथ ही क्रॉस कर जाते है और हमारी यही बेवकूफ़ी पहिया संरेखण
कि वजह बनती है।
3)
डिवाइडर को इग्नोर
करना – हर किसी को घर जल्दी पहुंचना होता है, ऐसे में लोग एक-दूसरे से बस आगे निकलना चाहते है और कई बार हमे लगता है कि हम एक छोटे से गैप
से भी गाड़ी को निकाल लेंगे, इस क्रम में हर कोई डिवाइडर को इग्नोर कर देता
है। पहिये का एक भी हिस्सा डिवाइडर से टकराती है तो ये भी पहिया संरेखण होने का पूरा
चांस रहता है।
चलिये अब जानते हैं कि पहिया संरेखण के हो जाने
से हमे और हमारी गाड़ी किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले हमने
आपको उपर थोड़ा सा झलक दे दिया है, पहिया संरेखण कई अलग अलग तरह के दिक्कतों को
लेकर आती है और अगर आपने सही समय से इसका इलाज नहीं किया तो ये जानलेवा भी हो सकती
है।
1)
गाड़ी एक तरफ भागेगा
– जब हमारे गाड़ी में पहिया संरेखण कि दिक्कत होती है तो हमे इस तरह की चीज भी
देखने के लिए मिलती है, हम गाड़ी चला रहे हो और गाड़ी सड़क पर एक तरफ को भागने लगती
है और इस तरह से सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि हमारे पीछे भी चल रहे लोगों को भी दिक्कत
होती है। गाड़ी हमेशा ground
से perpendicular चलना चाहिये।
2)
पहिया का आवाज
करना – पहिया संरेखण कि दिक्कत आने के बाद हमे ये भी देखने के लिये
मिलता है कि जब हमारी गाड़ी चल रही होती है तो पहिया एक अलग sound effects produce करता है, मानो पहिया ज़बरदस्ती सड़क पर घिस रहा हो।
3)
गाड़ी को Accelerate करने पर steering
का vibrate होना – जब गाड़ी में पहिया
संरेखण कि दिक्कत आती है तो हमारे सामने इस तरह की दिक्कत भी आती है। जब भी हम गाड़ी
कि स्पीड बढ़ाना चाहते है steering
खुद ब खुद vibrate होने लग जाता है।
टिप्पणियाँ