ट्विटर पीछले कुछ समय से
भारतीय सरकार के लिये सिरदर्द बना हुआ है, हांलाकि ट्विटर के बॉस और सह संस्थापक जैक ड़ोर्सी ने खुलासा किया है
कि भारतीय सरकार के तरफ से कई बार ये अनुरोध आया है कि किसान आंदोलन से जुड़े और
भारतीय सरकार के खिलाफ काम करने वाले ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया जाये। अगर
ट्विटर ऐसा नहीं करती है तो देश में उन्हें बैन कर दिया जायेगा और ट्विटर को इसके
नतीजा झेलना होगा।
सोशल मीडिया लोंगो के लिये एक समय व्यतित करने का तरीका था, लेकिन बढते समय के साथ ये
लोंगो के लिये कितना महत्वपूर्ण इस बात कि जानकारी हम सभी को, और आज के समय में कोई भी
सोशल मीडिया पोस्ट किसी कि जान ले सकता है और किसी देश में दंगे कराने का हिम्मत
रखता है और भारत जैसे देश में जहां अनेक धर्म, भाषा और संस्कृति के लोग रहते है। ये जरुरी हो जाता है कि सोशल
मीडिया का गलत इस्तेमाल ना हो वर्ना नतीजा हमेशा दंगा के रुप में आता है, और अगर कोई भी सोशल मीडिया
कंपनी भारतीय कानून का उल्लंघन करती है तो ये एक जुर्म कि तरह है।
ट्विटर के पूर्व CEO
#JackDorsey का बड़ा खुलासा‼️
“#FarmersProtest के दौरान भारत सरकार ने हम पर तरह तरह से दबाव बनाने की कोशिश की। हमें धमकियां भी दी गई। किसान आंदोलन के बारे में लिख रहे एकाउंट्स पर एक्शन नहीं लिया तो ट्विटर भारत से बंद करवा देंगे, आपके कर्मचारियों पर रेड होगी” । इस चतरह के हैशटेग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे, हालांकि इस तरह के आरोप गंभीर है, लेकिन अगर इसमें थोडी सी भी सच्चाई है, तो देश का लोकतंत्र खतरे में है।
टिप्पणियाँ